कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स के लिए करें अप्लाई, कहीं निकल न जाए मौका



कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स के लिए करें अप्लाई, कहीं निकल न जाए मौका
ब्यूरो/अमर उजाला, हापुड़
Updated Sun, 28 May 2017 01:28 PM IST

SMD कंप्यूटर सेंटर  गढ़मुक्तेश्वर  की ओर से संचालित कंप्यूटर सेंटर गढ़मुक्तेश्वर में डॉयक ओ लेवल कोर्स तथा बहुभाषी डीटीपी में जुलाई 2017 सत्र में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। एक वर्ष में 4 डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 दो और 18 से 35 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति यह डिप्लोमा कोर्स कर सकता है। इस कंप्यूटर सेंटर में एक वर्ष में डीटीपी, उर्दू भाषा डिप्लोमा तथा सीसीसी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के चार डिप्लोमा एक साथ करवाए जाते हैं।
ओ लेवल डिप्लोमा तथा मल्टीलिंग्वल डीटीपी के पाठ्यक्रम में नेटवर्किंग टेली, अकाउंटिग, वेब डिजाइन, प्रोजेक्ट वर्क, सी लैंग्वेज, आईटी टूल्ज आदि विषय शामिल हैं। कंप्यूटर सेंटर की नोडल अधिकारी एवं सचिव अकादमी कासिफ अली  ने बताया कि अकादमी की ओर से संचालित कंप्यूटर केंद्र भारत सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं। 
इस दिन होंगे साक्षात्कार और कांउसलिंग
जुलाई 2017 के सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एवं प्रोस्पेक्टस 29 मई  से एक जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस पर SMD कंप्यूटर सेंटर  से प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश के लिए साक्षात्कार और कांउसलिंग की तिथि 3 और 4 जुलाई होगी, जिसमें प्रवेशार्थियों को मैट्रिक और दस जमा दो के मूल प्रमाणपत्र भी साथ लाने होंगे। चयनित विद्यार्थियों को सात जुलाई तक फीस जमा करवानी होगी।

कोर्स के लिए नए सत्र का प्रारंभ 10 जुलाई से होगा। चयनित विद्यार्थियों के प्रथम बैच को सुबह 10 से एक बजे तथा दूसरे बैच को दो से पांच बजे सायं तक दो अलग-अलग सत्रों में थ्योरी और प्रैक्टिकल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए केंद्र प्रभारी से 9319926622 तथा सुपरवाइजर और अनुदेशक से दूरभाष नं. 9917601050 तथा सेंटर कार्यालय में 05731-221239 पर संपर्क कर सकते हैं।



टिप्पणियाँ

Total Page View

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ALL DOEACC / NIELIT O LEVEL CENTRE IN UTTAR PRADESH

सरकार के कम्‍प्‍यूटर सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने का मौका, जानें कैसे

सीसीसी ग्राम विकास अधिकारी DOEACC NIELIT CCC EXAM CENTRE DOEACC NIELIT CCC APPORVED CENTRE DOEACC NIELIT CCC ONLINE DEMO TEST DOEACC NIELIT CCC ADMIT CARD DOEACC NIELIT CCC RESULT DOEACC NIELIT CCC EXAMINATION FORM DOEACC NIELIT CCC NIELIT CCC DOEACC CCC COURSE ,LOGO,CERTIFICATE ,DOEACC O LEVEL HAPUR GARHMUKTESHWAR,M:09319926622